[ad_1]
हरदा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने अनूठा प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।
.
नमाज के दौरान आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मशांति के लिए विशेष दुआ की गई। शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने कहा कि आतंकियों ने न सिर्फ इंसानियत पर हमला किया है, बल्कि यह देश के संविधान और इस्लाम के मूल सिद्धांतों के भी खिलाफ है।
उन्होंने सरकार से कश्मीर और सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। काजी ने कुरान की आयत का हवाला देते हुए कहा कि एक इंसान की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या के बराबर है। उन्होंने आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
मुस्लिम समाज ने देश में अमन-शांति और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ की। काजी ने कहा कि भारतीयों का खून बहाया जाना दुख और शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर की जा रही इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


[ad_2]
Source link



