[ad_1]

सतना में शुक्रवार को अवैध पत्थर पटिया से भरा डंपर बेकाबू होकर पलट गया। घटना में डंपर में सवार चार मजदूर पटिया के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। खनन कारोबारी ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार
.
घटना नागौद-जसो मार्ग पर शुक्रवार सुबह हुई। डंपर क्रमांक एमपी 17 जी 1139 में पत्थर पटिया लोड था। दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों में विजय (पिता प्रीतम), फग्गू (पिता रामपाल), कल्लू (पिता भैया लाल) और ब्रिजेश (पिता भैया लाल) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार डंपर से बिना अनुमति के खनन किया हुआ पत्थर पटिया का परिवहन किया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही जसो थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही अवैध खनन कारोबारी ने घायल मजदूरों को नागौद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पत्थर-पटिए के नीचे दबे मजदूर
डंपर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी मजदूर पटिया के नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। जिन्हें किसी प्रकार से बाहर निकालने के बाद नागौद के अस्पताल ले जाया गया। हादसे की वजह क्या थी फिलहाल है स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
खनन कारोबारी ने की मामले को दबाने की कोशिश-टीआई
थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। खनन कारोबारियों ने घायल मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले को दबाने की कोशिश की। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सिविल अस्पताल से तहरीर आएगी तो घायलों के बयान लिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link



