[ad_1]
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ठग।
हरियाणा के अंबाला पुलिस ने डिजीटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ठगों के पास से पुलिस ने कैश समेत ठगी में इस्तेमाल करने वाले सामान को भी बरामद किया है।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबलू कुमार निवासी गांव बलवा थाना पिपरा जिला चम्पारण बिहार, श्रवण कुमार निवासी संजय कोचला नगर अमलाई कालरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश और राजीव सिहं परिहार निवासी लाहासुई कैंप कोटमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ करके ठगों के पास से 21.10 लाख कैश, लैपटाप, सैंसर डिवाइस, स्कैनर, आई स्कैनर मशीन, स्वाइप मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, बैंक किट और मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों को आज कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पहले भी 4 की हो चुकी गिरफ्तारी
इस मामले में पहले 4 आरोपी मनिन्द्र सिंह और नवीन कुमार निवासी चन्द्र विहार नई दिल्ली, अनिल कुमार निवासी सेक्टर-19 नोएडा वर्तमान पता सेक्टर-15 नोएडा और सुनील कुमार निवासी जनकपुरी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार कर 2.93 लाख हजार रुपए बरामद किए जा चुके है। आरोपियों के खातों में कुल रकम लगभग 2.79 करोड़ रुपए में से लगभग 30 लाख रुपए ट्रांसफर हुए है। जिनमें से पुलिस ने लगभग 24 लाख रुपए बरामद कर लिए है। आरोपियों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर पूरे देश से लगभग 274 शिकायतें दर्ज है। मामले की जांच जारी है।

अधिकारी बोले- पुलिस डिजीटल अरेस्ट नहीं करती
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार निवासी पालम विहार ने 6 अप्रैल 2025 को थाना साइबर क्राइम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 मार्च 2025 से 5 अप्रैल 2025 के दौरान अज्ञात आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर डरा धमका कर डिजीटल अरेस्ट करके रुपए हड़प लिए थे।
उप-पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए बताया कि आजकल डिजीटल अरेस्ट के मामले काफी बढ़े है। जबकि पुलिस द्वारा किसी को भी डिजीटल अरेस्ट नहीं किया जाता। पुलिस द्वारा लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। उन्होंने आमजन से अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बने व दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
[ad_2]
Source link



