Home मध्यप्रदेश Fire breaks out in BJP leader’s shop, goods worth Rs 15 lakh...

Fire breaks out in BJP leader’s shop, goods worth Rs 15 lakh destroyed | भोपाल में बीजेपी नेत्री की दुकानों में आग: बोलीं- नल से आग बुझाने का प्रयास करते रहे पुलिस जवान; 15 लाख का माल खाक – Bhopal News

38
0

[ad_1]

दो दुकानों में लगी इस आग में 15 लाख का माल खाक हुआ है।

भोपाल के बागसेवनिया नई बस्ती में किराना और मोबाइल शॉप में आग लग गई। हादसा बीती रात 1:30 बजे हुआ है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दोनों दुकानें बीजेपी नेत्री शोभा पांडे की हैं। इन दुकानों का संचालन उनका बेटा करता है। शोभा का आरोप है कि रहव

.

मोहल्ले के लोगों ने पाइप से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक फायर ब्रिगेड आई, दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया था। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।

शोभा पांडे के मुताबिक नई बस्ती में किराना दुकान और मोबाइल-फोटो कॉपी की दुकान का संचालन करती हैं। रात को करीब 1:30 बजे मोहल्ले वालों ने आग लगने की सूचना दी। जब दुकान पर पहुंचे तो तेज लपटें उठ रही थीं। आस पास के लोग बाल्टी में पानी भरकर और नल से पानी डालकर आग को बुझाने के प्रयासों में जुट गए। लेकिन आग बढ़ चुकी थी, काबू में नहीं आई।

जली हुई दुकानों के बाहर मौजूद रहवासी।

जली हुई दुकानों के बाहर मौजूद रहवासी।

इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई, जवानों ने रहवासियों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद मौके पर आई, तब तक दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था। बचा हुआ सामान आग बुझाने के लिए जो पानी डाला गया उससे खराब हो गया।

चार फ्रीजर, टीवी, कैमरे और किराना सामान जला

आग की चपेट में आने से किराना दुकान में रखे चार डी फ्रीजर सहित उनमें रखा सामान, किराना सामान जलकर खाक हो गया। जबकि पड़ोस की दुकान में रखी एलईडी टीवी, मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, फोटो कॉपी मशीन जल गई। शोभा के मुताबिक आग से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here