Home मध्यप्रदेश Car collided with truck on bypass, husband and wife died | हादसा:...

Car collided with truck on bypass, husband and wife died | हादसा: बायपास पर ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी की मौत – Indore News

36
0

[ad_1]

कनाड़िया क्षेत्र में बायपास पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। वे कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। दंपती लहूलुहान हालत में कार में फंसे रहे। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलवाकर दंपती को अस्प

.

कार में मिले मोबाइल और अन्य सामान से पहचान कर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक अंकित पिता किशनलाल अग्रवाल और उनकी पत्नी परिनिधि निवासी दुर्गा नगर की मौत हुई है। घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे मॉल के सामने हुई। जिस जगह हादसा हुआ, वहां रोड पर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है।

स्पीड ब्रेकर आने पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। पीछे से आ रहे अंकित कार को संभाल नहीं सके और कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कार के अगले हिस्से में फंस गए। कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

हादसे का ब्लैक स्पॉट बन चुका है यह हिस्सा

बायपास पर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। यह हिस्सा ब्लैक स्पॉट बन चुका है। निर्माण के चलते कई बार रोड बंद कर दिया जाता है। अंधेरा रहने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

बेटे को दादा-दादी के पास छोड़ा परिजन ने बताया, अंकित और परिनिधि का 8 साल का बेटा है। दंपती देर रात कार्यक्रम से लौटने वाले थे और बुधवार सुबह बेटे को स्कूल जाना था। इसलिए बेटे को छोटे भाई और दादा-दादी के पास छोड़कर गए थे। अंकित गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर थे। वे नगर निगम में भी सिविल कॉन्ट्रेक्ट ले चुके हैं। कहा जा रहा है कि दंपती किस प्रोग्राम में गए थे ये बात परिजन को नहीं पता थी। देर रात एक्सीडेंट होने के बाद पुलिसकर्मियों ने फोन कर बताया कि आपके घरवालों का एक्सीडेंट हो गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here