Home देश/विदेश Kashmir Aatanki Hamla: Kapil Sibal Says Declare Pakistan A Terrorist Organisation After...

Kashmir Aatanki Hamla: Kapil Sibal Says Declare Pakistan A Terrorist Organisation After Attack In Pahalgam On Tourists | कश्‍मीर आतंकी हमले पर कपिल सिब्बल का बयान- पाकिस्तान को आतंकी संगठन घोषित करो, इंटरनेशनल कोर्ट में मुकदमा दायर करे मोदी सरकार

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Kapil Sibal On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर राज्यसभा सदस्य और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि भारत सरकार को अब पाकिस्तान को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित कर देना चाहिए.

पाकिस्तान पर कानूनी स्ट्राइक? इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटो, सिब्बल ने बताया तरीका

राज्यसभा सदस्य और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कपिल सिब्बल ने पाकिस्तान को ‘आतंकी देश’ घोषित करने की मांग की.
  • सिब्बल ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाने का सुझाव दिया.
  • पहलगाम हमले की निंदा मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भी की.

नई दिल्ली: पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है. गुस्सा इस कदर है कि पाकिस्तान पर सीधे हमला बोलने तक की बातें हो रही हैं. इस बीच, राज्यसभा सांसद सिब्बल ने साफ कहा कि पाकिस्तान को अब सिर्फ एक पड़ोसी देश नहीं, आतंकवाद फैलाने वाला संगठन माना जाना चाहिए. उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाए. ताकि पूरी दुनिया को यह संदेश मिले कि भारत अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा.

सिब्बल ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ‘आतंकवादी देश’ घोषित किया जाए. उनका तर्क है कि जैसे युद्ध अपराधियों पर अंतरराष्ट्रीय अदालतों में मुकदमे चलते हैं, वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुनीर के बयान पर भी बरसे सिब्बल

सिब्बल ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कश्मीर को ‘गले की नस’ बताया गया था. उनका कहना है कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ हमला महज एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित हमला था. वो इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है और वहां तक पहुंचने का एक ही रास्ता है – टट्टू के जरिए. यानी हमलावरों ने इलाके को न सिर्फ पहले से खंगाला था, बल्कि योजना के तहत ही आए थे.

इस हमले की निंदा केवल राजनीतिक दायरे में सीमित नहीं रही. मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह भी सामने आया. पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, एएमयू के पूर्व कुलपति जमीर उद्दीन शाह समेत कई हस्तियों ने ‘सिटीजन्स फॉर फ्रेटरनिटी’ की ओर से जारी बयान में कहा – ये हमला सिर्फ निर्दोषों पर नहीं, देश की एकता पर भी हमला है.

homenation

पाकिस्तान पर कानूनी स्ट्राइक? इंटरनेशनल कोर्ट में घसीटो, सिब्बल ने बताया तरीका

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here