[ad_1]

नरसिंहपुर के दीप वेयरहाउस कनवास में किसानों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने इस घटना का विरोध करते हुए बुधवार को उप पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
.
घटना 21 अप्रैल की है। जब रमखिरिया के किसान राजवीर और धर्मवीर जाट समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वेयरहाउस पहुंचे थे। वहां सर्वेयर और ओम भैया ने तुलाई के लिए 4000 रुपए की मांग की। किसानों के मना करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। फिर उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विमलेश लोधी ने बताया कि शाम 4-5 बजे गेहूं के सैंपल बैग निकाले गए। इसका सबूत सीसीटीवी में मौजूद है। आरोपियों ने किसानों से जबरन पंचनामे पर हस्ताक्षर करवाए। किसान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
यूनियन नेता देवेंद्र पाठक ने कहा कि किसानों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया को सौंपे ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि उचित न्याय नहीं मिलने पर वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
[ad_2]
Source link



