The lawyer said- Pakistan and terrorism should be destroyed | देश महाशक्ति बनने की दिशा में बढ़ता देख घबराए: वकील बोले- पाकिस्तान और विरोधियों की बेचैनी बढ़ी; खंडवा में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध – Khandwa News
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। धर्म के आधार पर निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या करने वाली आतंकवादी घटना से देश दुखी और स्तब्ध है। घटना के विरोध में खंडवा के वकीलों ने काली पट्टी बांध कर
.
अधिवक्ता संघ ने पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का विरोध कर कलेक्ट्रेट परिसर में भारत माता की जय, वंदे मातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। ज्वाइंट कलेक्टर अंशु जवाला को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें आतंकवाद को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए पाकिस्तान पर कठोर सैनिक कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र पाथरीकर, पूर्व अध्यक्ष मोहन गंगराड़े, देवेंद्रसिंह यादव, राजेंद्र ठाकुर, अभिषेक सोहनी, अरुण दुबे, राकेश थापक, प्रणय गुप्ता, मनोज तंवर, पुष्पा गौर, सुजानसिंह राठौड़, अश्विनी भाटे, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे। वकीलों ने कहा कि, अब कश्मीर में अमन चैन लौटा है।
आतंकवाद खत्म हुआ है, इससे पाकिस्तान और भारत विरोधी शक्तियों में बड़ी बेचैनी सी है। वह भारत के महाशक्ति बनने की दिशा में बढ़ते कदमों से भी घबराए हुए हैं।
Source link