GRP News: हावड़ा स्टेशन पर बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार, कोई वैध दस्तावेज नहीं – Two Bangladeshi nationals Abdullah and Farida Begum detained for unlawfully entering India without proper documentation

Last Updated:
Howrah GRP News: हावड़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बांग्लादेश के दो नागरिकों को पकड़ा. जब उसने पूछा कि तुम दोनों कौन हो तो कहा कि पति-पत्नी और जब सबूत मांगे तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और इसके बाद क्या हुआ…. …और पढ़ें
GRP ने बांग्लादेशी पति-पत्नी का अरेस्ट किया है.
हावड़ा: रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी घूम रहे थे और एक दूसरे से जिस भाषा में बात कर रहे थे तो जीआरपी को कुछ शक हुआ. इसके बाद जीआरपी की टीम उनके पास गई तो सबसे पहले टिकट मांगी तो उन्होंने दिखा दी लेकिन जब पूछा तुम दोनों कहां से आए हो और क्या डॉक्यूमेंट है तुम्हारे पास. इसके बाद तो इस मामले की जांच भारत के पड़ोसी देश तक पहुंच गई.
मंगलवार को हावड़ा स्टेशन पर गोलाबाड़ी पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और उन्हें हावड़ा कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला और फरीदा बेगम को बिना उचित दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
क्यों भारत में घुसे?
जीआरपी के पूछने पर पहले दोनों ने खुद को विवाहित बताया, लेकिन वे अधिकारियों को कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके. पुलिस उनके भारत आने के उद्देश्यों की जांच कर रही है. पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया.
भारत में एंट्री करने पर पहले कहां गए?
देश में प्रवेश करने के बाद, वे पहले ओडिशा और फिर मुंबई गए. यह जानकारी प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आई. सोमवार को मुंबई से आने के बाद हावड़ा स्टेशन के बाहर उनके संदिग्ध व्यवहार ने पुलिस का ध्यान आकर्षित किया. पूछताछ के दौरान उनकी बांग्लादेशी नागरिकता का खुलासा हुआ.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
Source link