Home मध्यप्रदेश Fire broke out in the stubble, fire brigade did not arrive even...

Fire broke out in the stubble, fire brigade did not arrive even after 4 hours | नरवाई में लगी आग,4 घंटे बाद भी नहीं पहुंची दमकल: मोटर पंप से ग्रामीण बुझाने में जुटे; बोले- अकोला गांव में फैल सकती है आग – datia News

37
0

[ad_1]

दतिया के अकोला और सेवनी गांव में बुधवार दोपहर खेत में खड़ी गेहूं की नरवाई में आग लग गई। आग करीब 11.30 बजे लगी। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण आग बुझाने का प्रया

.

कई घंटे बाद भी नहीं पहुंचा दमकल

जानकारी के अनुसार सुबह गेहूं के 60 बीघा खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो यह अकोला गांव तक फैल सकती है।

आग बुझाने में जुटे ग्रामीण

ग्रामीण खुद ही आग को काबू करने में जुटे हैं। वे ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहे हैं। साथ ही मोटर पंप से पानी का छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here