[ad_1]

उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के इंदवार तिराहे के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार अमरपुर निवासी शिवम प्रजापति (18) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे की है।
.
घटना में शिवम की मां मीरा प्रजापति (40) और उनकी दो बहनें सरोज (17) और तिजिया प्रजापति (15) गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों घायलों को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
ग्रामीणों ने इंदवार-बरही मार्ग पर किया चक्काजाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इंदवार-बरही मार्ग (स्टेट हाईवे) पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही इंदवार और अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
अमरपुर चौकी प्रभारी एस.एन. प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया है।
[ad_2]
Source link



