Home मध्यप्रदेश The incident took place in front of the police station in Sarai...

The incident took place in front of the police station in Sarai Chhola police station area, | गेहूं बेचकर लौट रहे दो भाइयों पर हमला: सरायछोला में मारपीट कर 44 हजार रुपए लूटे; सिर में आई गंभीर चोट – Morena News

32
0

[ad_1]

मुरैना के सरायछोला थाना क्षेत्र में सोमवार शाम धौलपुर से गेहूं बेचकर लौट रहे दो सगे भाइयों पर थाने के सामने हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल दोनों को बेरहमी से पीटा, बल्कि उनसे 44 हजार रुपए भी लूट लिए। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पत

.

पिपरई का पुरा गांव निवासी मनीराम श्रीवास के पुत्र कृष्णा और प्रमोद धौलपुर में गेहूं बेचकर वापस लौट रहे थे। सरायछोला थाने के सामने एक शराबी व्यक्ति ट्रैक्टर के पास नशे की हालत में गिर पड़ा। दोनों भाई स्थिति समझने के लिए रुके ही थे कि शराबी के परिजन वहां पहुंच गए।

अस्पताल में इलाज कराता घायल युवक।

अस्पताल में इलाज कराता घायल युवक।

गाली-गलौच कर पीटा

बिना कुछ समझे-सुने शराबी के परिजनों ने दोनों भाइयों पर गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। मारपीट में कृष्णा और प्रमोद बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं, हमलावरों ने कृष्णा की जेब से गेहूं बिक्री से प्राप्त 44 हजार रुपये भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायल भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भर्ती कर लिया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विशेषकर कृष्णा को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना सरायछोला थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

मारपीट के निशान बताता पीड़ित।

मारपीट के निशान बताता पीड़ित।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here