Allegation: Entered the shop, beat up and fired, police is not registering FIR | आरोप: दुकान में घुसकर मारपीट कर की फायरिंग, एफआईआर दर्ज नहीं कर रही पुलिस – Sheopur News

.
विजयपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच जयप्रकाश पचौरी सहित छह लोगों पर दुकान में घुसकर मारपीट और जानलेवा फायरिंग करने के आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सोमवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को आवेदन सौंपते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पीिड़त बीरवल धाकड़ ने बताया कि घटना 20 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे की है, जब वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान सरपंच जयप्रकाश पचौरी, बबलू धाकड़, अर्रोद निवासी पंकज शर्मा सहित अन्य तीन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, पंकज शर्मा ने स्कॉर्पियो गाड़ी से बंदूक निकालकर उस पर फायर कर दिया, लेकिन गोली उसके ऊपर से निकल गई। इसके बाद सरपंच जयप्रकाश ने भी एक फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। जान बचाने के लिए वह मौके से भागा और तत्काल थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने न केवल रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया, बल्कि उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया। बीरवल ने आरोप लगाया कि सरपंच जयप्रकाश पचौरी पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण वह और उसके साथी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पीिड़त ने पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
Source link