मध्यप्रदेश
A wave of devotion surged in Ganga Aarti, participation is increasing | गंगा आरती में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बढ़ रही भागीदारी – Sagar News

सागर | चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने लाखा बंजारा झील पर हर सोमवार को हो रही गंगा आरती में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में अगस्त से आरती नियमित रूप से हो रही है। इसका उद्देश्य झील को स्वच
.
सोमवार को टीकमगढ़ से आए श्रद्धालु चंद्रभान ने मुख्य यजमान बनकर पूजन और आरती की। आरती में श्रद्धालु श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई कि पूजन के बाद फूल-मालाएं और हवन सामग्री तालाब में न डालें। इसके लिए चकराघाट पर निर्मल कुंड बनाए गए हैं। गंगा आरती में शहर के नागरिक भी मुख्य यजमान बन सकते हैं। इसके लिए आरती से आधा घंटा पहले स्थल पर संपर्क करना होता है।
Source link