[ad_1]
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 6 बारातियों की मौत हो गई है। दो और लोगों की मौत की खबर है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
.
घटना में दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए हैं। थाना प्रभारी डी के दहिया के अनुसार बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। वापसी के दौरान पिकअप की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद पिकअप पलट गई और कई बाराती वाहन के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या छह से अधिक हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। कई एंबुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी है।


[ad_2]
Source link



