Woman dies after delivery in Panna | पन्ना में प्रसव के बाद महिला की मौत: परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप, बीएमओ बोले- समय पर रेफर किया – Panna News

पन्ना जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। देवगांव निवासी 28 वर्षीय चेतना पत्नी वीरभान लोध को रविवार रात प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था।
.
सोमवार सुबह महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि रात्रि में तैनात नर्स ने लापरवाही बरती। वे अपने कमरे में सोती रहीं और बुलाने पर भी नहीं आईं।
मृतका के ससुर लाला राम लोध ने बताया कि नर्स ने प्रसव कराने में भी आनाकानी की। गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को पन्ना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अजयगढ़ के बीएमओ सुनील अहिरवार का कहना है कि स्टाफ नर्स पर लगे आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद महिला को तुरंत पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन परिजन अपनी मर्जी से उसे बांदा ले गए। रास्ते में महिला की मौत हो गई। अजयगढ़ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Source link