देश/विदेश

Ground Zero First Review: BSF अफसर बन छाए इमरान हाशमी, रिलीज से पहले मिली तारीफें, Ex BJP नेता बोले, जरूर देखें

Last Updated:

Ground Zero First Review: इमरान हाशमी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो में सीरियल किसर नहीं बल्कि एक बीएसएफ कमांडेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है जिसे देखने वालों ने अभिनेता की तारीफों के…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • BSF अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की कहानी है ग्राउंड जीरो
  • इमरान हाशमी निभा रहे नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार
  • 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों की कहानी दिखाई जाएगी

मुंबई: इमरान हाशमी को बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है और उन्होंने कई फिल्मों में लंबे किसिंग सीन दिए हैं लेकिन इस बार वे अलग ही किरदार में दिख रहे हैं. इस वक्त उनकी आने वाली फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो में अभिनेता बीएसएफ कमांडेंट का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने राजधानी दिल्ली में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ देखी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने आतंकवाद पर चोट करती फिल्म की तारीफ की. नई दिल्ली के हाई-प्रोफाइल राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. रविशंकर प्रसाद प्रीमियर में शामिल हुए और बीएसएफ जवानों, इमरान हाशमी और ‘ग्राउंड जीरो’ टीम के साथ फिल्म देखी. एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रविशंकर प्रसाद ने लिखा, ‘मैंने देशभक्ति से भरी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ देखी, जो बीएसएफ के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है. यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके अदम्य साहस की कहानी है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘यह जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं. फिल्म का निर्माण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया गया है और यह 25 अप्रैल, 2025 को देशभर में रिलीज होने जा रही है. मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जगाती हैं.’

उन्होंने बताया कि फिल्म के सह-निर्माता उनके भांजे हैं. उन्होंने लिखा, ‘इस फिल्म के सह-निर्माता के रूप में मेरी बहन के पुत्र अभिषेक कुमार और अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं का योगदान सराहनीय है. फिल्म देखने के दौरान हॉल में कीर्ति चक्र से सम्मानित एन.एन दुबे जी के साथ मुलाकात का अवसर मिला, मैंने उन्हें बधाई दी और उनके साहस का सम्मान किया. जय हिंद! यह फिल्म निश्चित रूप से देश के लिए उनके योगदान को याद दिलाएगी और प्रेरणा का स्रोत बनेगी.’

इससे पहले, 18 अप्रैल को फिल्म की श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर और विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. 38 सालों में पहली बार किसी फिल्म की श्रीनगर में स्क्रीनिंग हुई है. तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं. फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

homeentertainment

Ground Zero First Review: BSF अफसर बन छाए इमरान हाशमी, फिल्म को मिली तारीफें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!