अजब गजब
पिता के 32 साल पुराने चना बिजनेस को बेटे ने दी नई उड़ान, हर दिन 5000 रुपए की कमाई, ऐसे बढ़ी डिमांड

03
चना वाले मनोज ने लोकल 18 की टीम को बताया कि तकरीबन 32 साल से उनके पिता चना बेचते थे. उस वक्त मनोज उनके साथ हाथ बंटाता था, फिर मनोज ने उनके पिता का कमान 1996 में संभाला और चना बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा है. मनोज के यहां जड़ी वाले चना, जड़ी मुंग,फलली दाना, उबला फलली, मटर,फलली नमकीन मिक्सचर,सेव और तमाम वैरायटियों का स्वाद मिलता है. वह लोगों को उनके मन मुताबिक चना बनाकर खिलाते हैं.
Source link