Bundelkhand players will show their skills in MPL | मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप में बुंदेलखंड की टीम बनेगी: युवक-युवती दोनों को मिलेगा मौका; 27 को प्लेयर ड्राफ्टिंग, 12 और 13 मई को ट्रायल होगा – Sagar News

बुंदेलखंड बुल्स टीम के ओनर रोहित वाधवा चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए।
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप में इस बार बुंदेलखंड बुल्स टीम बनाई जाएगी, जिसमें सागर जिले समेत बुंदेलखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। युवक-युवती दोनों ही इसमें सहभागिता कर सकते हैं। इसके लिए चयन प्रक्रिया मई माह में शुरू की जा रही है। टीम के ओनर रोह
.
इसके बाद हम सभी ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड के युवाओं को हम मौका देंगे और इसी के तहत बुंदेलखंड बुल्स के नाम से टीम बनाई गई है।
27 अप्रैल को प्लेयर ड्राफ्टिंग बुंदेलखंड बुल्स के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर में प्लेयर ड्राफ्टिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद सागर में प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू होगा। महिला और पुरुष दोनों की ट्रायल्स 12 और 13 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 14, 15 और 16 मई को चयनित खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे।
युवतियों के चयन में आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक और युवकों के लिए यह आयु सीमा 19 वर्ष से 22 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जिन्हें रॉ टैलेंट में चुना जाएगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्रायल में मौका दिया जाएगा। इस दौरान 6 टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें से 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन ऑफिशियल सिलेक्टर्स द्वारा किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बुंदेलखंड बुल्स टीम का हिस्सा बनेंगे और उन्हें MPL के आगामी सीजन में भाग लेने का मौका मिलेगा। युवक-युवती दोनों को मिलेगा मौका आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि बुंदेलखंड के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप के माध्यम से हमारे बुंदेलखंड के युवक ही नहीं हमारी बहनें भी अपना हुनर देश को दिखाएंगी। इस मंच से बुंदेलखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकेंगे। बुंदेलखंड बुल्स टीम में हिस्सा लेने के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7049559681, 9893991808 पर संपर्क कर ले सकते हैं।
Source link