[ad_1]
आलीराजपुर जिले में सोमवार सुबह करीब 8 बजे सड़क किनारे खड़ी ईको कार को एक क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ईको कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं। घटना उमराली चौकी क्षेत्र की है।
.
जानकारी के मुताबिक, धार जिले के आली गांव में रहने वाले कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। प्यास लगने पर उन्होंने अपनी ईको कार को सड़क किनारे रोका। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही गुजरात नंबर की क्रेटा कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ईको कार पलटकर खेत में जा गिरी। क्रेटा कार के भी परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम 50 वर्षीय प्रताप नानला और 40 वर्षीय निर्मला अजय थे। चौकी प्रभारी शिव तोमर को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने 108 एंबुलेंस को बुलाया। सभी घायलों को आलीराजपुर के जिला अस्पताल भेजा। यहां उनका इलाज जारी है। मृतक और घायल सभी धार जिले की कुक्षी तहसील के रहने वाले हैं।


[ad_2]
Source link



