[ad_1]

.
हनुमान टेकरी के निकट आयोजित मेले में श्री गया प्रसाद कलाकार मंडल अशोकनगर द्वारा की जा रही रामलीला में शनिवार को किए गए मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। आरंभ में गणेश जी एवं शंकर भगवान की आरती हुई तत्पश्चात रामलीला का मंचन हुआ जिसमें मनु शतरूपा तपस्या, रावण दिग्विजय, देवताओं और पृथ्वी द्वारा भगवान की प्रार्थना आकाशवाणी और राम जन्म की लीला दिखाई गई।
अयोध्या के महाराज दशरथ यह सोच कर चिंतित होते हैं कि उनका चौथा पन आ गया है पर अभी तक वह निसंतान हैं। इस बात को लेकर वह अपने गुरु वशिष्ठ के पास पहुंचे। गुरु के बताए अनुसार उन्होंने श्रृंगी ऋषि को बुला कर पुत्रयेष्टि यज्ञ कराया जिसके फलस्वरूप उन्हें चार पुत्र रत्नों की प्राप्ति हुई। पुत्र प्राप्ति पर राज महल सहित पूरे नगर में खुशियां छा गईं। गुरु वशिष्ठ द्वारा चारों राजकुमारों का नामकरण राम, लक्षमण, भरत व शत्रुघ्न के रूप में किया गया।
मंच पर शंकर जी के रूप में अर्पित शर्मा, रावण प्रदीप चौधरी ,मेघनाथ राज नारायण चौधरी, दशरथ सतीश शर्मा तथा हरवीर ,ब्रजेश मिश्रा व टिक्कू ओझा आदि ने विभिन्न पात्रों का अभिनय किया। नृत्यकार के रूप में रुमाल सिंह, संजू एवं रंजीत ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया कथावाचक चंद्रमोहन मिश्रा ने अपनी स्वर लहरियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात तक लोगों ने रामलीला का आनंद लिया।
[ad_2]
Source link



