[ad_1]
हादसे में पलटी कार और मौके पर लगी भीड़।
टीकमगढ़ में कुंडेश्वर रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रविवार को बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों और एक मासूम की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
.
मृतकों की पहचान देव सिंह यादव और प्रतीक राय (27) के रूप में हुई है। देव सिंह खिरिया नाका के रहने वाला था। दुर्घटना में घायल महिला और मृत बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देव सिंह और प्रतीक राय की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घायल महिला का अस्पताल में उपचार जारी है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।



[ad_2]
Source link

