Home देश/विदेश Russia-US relations: NASA and Roscosmos mission successfully completed

Russia-US relations: NASA and Roscosmos mission successfully completed

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Russia- America Relation: NASA और रूस की रोस्कोस्मोस एजेंसी ने पुष्टि की कि रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवचिनिन, इवान वाग्नर और अमेरिकी डोनाल्ड पेटिट ISS से धरती पर लौट आए हैं. उन्होंने 220 दिन अंतरिक्ष में बि…और पढ़ें

स्पेस में शांति, धरती पर जंग! पुतिन-ट्रंप के देशों के अंतरिक्ष यात्री साथ लौटे

अमेरिका-रूस के अंतरिक्ष यात्री ISS से साथ वापस धरती पर लौटे. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • रूसी और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ISS से लौटे
  • अंतरिक्ष में 220 दिन बिताए, 3,520 बार पृथ्वी की परिक्रमा की
  • अंतरिक्ष में सहयोग के बावजूद US-रूस संबंध तनावपूर्ण

Russia-America Relation: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA विज्ञान की दुनिया में एक ऐसा नाम है जो हर दिन लोगों को अपने मिशन से हैरान करता रहता है. NASA दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसी के साथ काम करता है. अब खबर है कि रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वाग्नर, अमेरिकी डोनाल्ड पेटिट के साथ सात महीने की विज्ञान मिशन के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौट आए हैं.

रूसी सोयुज MS-26 अंतरिक्ष यान में तीनों सवार थे. अंतरिक्ष यान रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:20 बजे कजाकिस्तान के जेज्काजगान शहर के दक्षिण-पूर्व में उतरा. इस लैंडिंग की पुष्टि संयुक्त राज्य अमेरिका की NASA और रूस की रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा की गई. दिलचस्प बात है कि उनके पैराशूट-सहायता प्राप्त वापसी का समय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट के जन्मदिन के साथ मेल खाता था.

पढ़ें- Scientist Big Discovery: एलियन ने मंगल ग्रह पर किया था परमाणु अटैक, जीवन को किया था तबाह, वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज

क्रू ने ISS पर क्या-क्या किया
NASA ने कहा कि क्रू को करगांडा शहर में एक रिकवरी स्टेजिंग एरिया में ले जाया गया जहां डोनाल्ड पेटिट की स्थिति अच्छी है. NASA ने एक बयान में कहा कि क्रू 11 सितंबर, 2024 को ISS पर पहुंचे थे. उन्होंने अंतरिक्ष में 220 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने पृथ्वी के चारों ओर 3,520 बार परिक्रमा की. इसके साथ ही उन्होंने 93.3 मिलियन मील (150.15 मिलियन किमी) की यात्रा पूरी की.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here