[ad_1]

रविवार सुबह लोगों ने पुलिस को नदी में शव होने की सूचना दी।
शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में आकाशवाणी केंद्र के पास मुड़ना नदी में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने नदी में शव तैरते देखा और पुलिस को सूचना दी।
.
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जिले के सभी थानों में युवक की तस्वीर भेज दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
[ad_2]
Source link



