[ad_1]
जानकारी अनुसार झांसी के व्यापारी का एजेंट वसूली कर सागर जा रहा था। इस दौरान बड़ामलहरा बस स्टैंड पर एक चोर बस से 10 लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़ा। घटना और मामले की जानकारी लगने पर अब बड़ामलहरा पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।
छतरपुर से सागर जाते वक्त दिल्ली के कपड़ा व्यापारी नकदी से भरा बैग एक चोर ने बड़ामलहरा बस अड्डे से उस समय पार कर दिया जब उक्त व्यापारी लघुशंका के लिए बस से उतरा। बैग चोरी करने वाला उक्त चोर बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। खबर लगते ही पुलिस चोरी की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- कटनी में बच्चों को शराब पिलाने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस नेता ने NCPCR में की शिक्षक की शिकायत
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी कपड़ा व्यापारी फूलकुमार छतरपुर से सागर बुंदेलखंड कंपनी की बस में सवार होकर सागर जा रहा था। सुबह कोई 11 बजे जैसे ही बस बड़ामलहरा बस अड्डे पर रुकी तो व्यापारी फूलकुमार लघुशंका के लिए नीचे उतरा। इसी बीच कोई चोर रैक में रखा नकदी से भरा बैग उठाकर रफूचक्कर हो गया। व्यापारी ज्यों ही बस में अपनी सीट पर आया और देखा तो रैक में से उसका बैग गायब था।
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में गुल हुई बिजली, मोबाइल टार्च की रोशनी में घायल युवक को लगाए गए टांके
बैग चोरी होने की सूचना फूलकुमार ने बड़ामलहरा पुलिस को दी तो पुलिस ने बस अड्डे के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये लेकिन पुलिस बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी मिल गये जिसमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति गले में सफेद गमछा डाले हुए है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। हालांकि पुलिस ने बैग में कितनी नगदी थी अज्ञात वजह से पुष्टि नहीं की है। वहीं पीड़ित व्यापारी फूलकुमार के मुताबिक 9 लाख 70 हजार की नगदी तथा 20 हजार की राशि की चैक बैग में थी जो बैग सहित गायब है। गौरतलब है कि नगर में तेजतर्रार कार्यशैली के लिए अपनी पहचान बना चुकी पीआई श्रद्धा शुक्ला को उक्त बैग चोर ने चुनौती दे दी है।
[ad_2]
Source link



