Home देश/विदेश Supreme Court News: BJP Chief JP Nadda Distances Party From Statements By...

Supreme Court News: BJP Chief JP Nadda Distances Party From Statements By Nishikant Dubey And Nishikant Sharma On Judiciary And CJI Sanjiv Khanna | न्यायपालिका का आदेश सिर माथे! निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयानों से बीजेपी का लेना-देना नहीं, अध्यक्ष जेपी नड्डा की सफाई

40
0

[ad_1]

Last Updated:

BJP On Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ बयान देने वाले सांसद निशिकांत दुबे को बीजेपी ने कड़ी फटकार लगाई है. राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा को भी ऐसे बयान न देने की हिदायत दी गई है.

न्यायपालिका का आदेश सिर माथे! दुबे के बयानों से BJP का लेना-देना नहीं: नड्डा

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने दुबे और शर्मा के बयानों से किया किनारा. (File Pics)

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट पर बयान देने वाले सांसदों को फटकार लगाई.
  • जेपी नड्डा ने कहा, निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान व्यक्तिगत हैं.
  • बीजेपी ने न्यायपालिका का सम्मान करने की बात दोहराई.

नई दिल्ली: अपने सांसदों की ओर से सुप्रीम कोर्ट पर चलाए गए तीरों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खुद को दो टूक शब्दों में अलग कर लिया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के बयान पूरी तरह व्यक्तिगत हैं और पार्टी इनसे कोई इत्तेफाक नहीं रखती. जेपी नड्डा ने एक स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, ‘इन बयानों से न तो भाजपा का कोई लेना-देना है और न ही पार्टी कभी भी ऐसे विचारों का समर्थन करती है. हम इन बयानों को सिरे से खारिज करते हैं.’ बीजेपी का यह स्टैंड ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट और संविधानिक संस्थाओं को लेकर बयानबाज़ी बढ़ती जा रही थी. नड्डा ने कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं को और पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी कोई टिप्पणी न करें जो न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाए.

न्यायपालिका पर BJP का स्टैंड साफ

नड्डा ने जोर देकर कहा कि भाजपा हमेशा से न्यायपालिका का सम्मान करती आई है. उन्होंने कहा, ‘हमने सुप्रीम कोर्ट समेत सभी अदालतों के आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है. लोकतंत्र में न्यायपालिका संविधान की आत्मा है और भाजपा उसे पूरी श्रद्धा से मानती है.’ पार्टी अध्यक्ष का यह बयान न केवल संगठन की लाइन क्लियर करता है, बल्कि उन आलोचनाओं को भी शांत करने की कोशिश है जो पार्टी के सांसदों के विवादित बयानों के बाद उठी थीं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here