Home मध्यप्रदेश 250 vehicles parked in Dewas police stations will be auctioned | देवास...

250 vehicles parked in Dewas police stations will be auctioned | देवास के थानों में खड़े 250 वाहनों की होगी नीलामी: 23 अप्रैल को सोनकच्छ थाने के 44 दोपहिया वाहनों से होगी शुरुआत – Dewas News

38
0

[ad_1]

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर देवास जिले में वर्षों से थानों में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। थानों के परिसरों में खड़े इन वाहनों के कारण अव्यवस्था फैली हुई थी, जिसे अब हटाकर व्यवस्थापन किया जाएगा।

.

इसके तहत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में जिले के सभी थानों से जब्त वाहनों की सूची तैयार की गई है। जिला दंडाधिकारी से राजसात की प्रक्रिया पूर्ण कर अब इन्हें सार्वजनिक नीलामी के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।

250 वाहनों की लिस्ट, पहले चरण में सोनकच्छ से शुरुआत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, ग्रामीण एएसपी सौम्या जैन और यातायात एएसपी हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में कुल 250 वाहनों की सूची बनाई गई है। पहले चरण में सोनकच्छ थाना परिसर में खड़े 44 दोपहिया वाहनों की नीलामी 23 अप्रैल को की जाएगी।

नीलामी में प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद

इस नीलामी प्रक्रिया में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम प्रियंका मेमरोट मेंडवाल, एसडीओपी दीपा मांडवे और तहसीलदार संजय गर्ग की उपस्थिति में नीलामी की जाएगी। इसके बाद जिले के अन्य थानों में भी चरणबद्ध तरीके से नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here