Home मनोरंजन Kesari Chapter 2 movie review Akshay Kumar Bollywood Hindi cinema critic rating...

Kesari Chapter 2 movie review Akshay Kumar Bollywood Hindi cinema critic rating opinion | Kesari Chapter 2 Movie Review: ‘खूनी बैसाखी’ की सच्ची कहानी है अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’

90
0

[ad_1]

2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों के बीच हुई थी. उस फिल्म में अक्षय कुमार सिख सैनिक की भूमिका में बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. ‘केसरी’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब 6 साल बाद आज (18 अप्रैल 2025) सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केसरी 2’ अपने पहले पार्ट से 2 कदम आगे निकल गई है. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार ‘सी. शंकरन नायर’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक भारतीय वकील थे, जिन्होंने ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ के बाद जनरल ओ डायर के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा था. इस बार फिल्म में अक्षय के साथ रेजिना कैसेंड्रा, आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं कैसी है फिल्म ‘केसरी 2’?

कहानी:
कहानी की शुरुआत अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड से होती है, जहां 10,000 से ज्यादा बेगुनाह लोगों को अंग्रेजों की गोली से भूनते हुए दिखाया जाता है. फिर इस हत्याकांड को दबा दिया जाता है. प्रेस में सारे अखबार जला दिए जाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि पहले सी. शंकरन नायर अंग्रेजों की तरफ से वकालत करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद वो ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. वो कोर्ट में जनरल ओ डायर के खिलाफ केस लड़ते हैं, इसमें लॉ की स्टूडेंट दिलरीत गिल उनका साथ देती हैं और ये उनका पहला केस होता है. इस फिल्म ने ‘खूनी बैसाखी’ का सच सामने लाने का काम किया है. क्या इस ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा में शंकरन नायर जीत पाते हैं? क्या जनरल ओ डायर दोषी साबित होते हैं? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.

एक्टिंग:
अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है कि एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती. उन्होंने ‘सी शंकरन नायर’ का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया है, जो वाकई काबिले तारीफ है. वहीं अनन्या पांडे ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है. इस फिल्म के बाद अनन्या के करियर को बूस्ट मिलने के चांस बढ़ गए हैं. वहीं आर माधवन ने फिल्म में ‘एडवोकेट नेविल मैककिनले’ का किरदार निभाया है, जो जनरल ओ डायर की तरफ से कोर्ट में केस लड़ रहे थे. माधवन ने अपने अंदाज में इस किरदार को बखूबी निभाया है. इनके अलावा ‘सी शंकरन नायर’ की पत्नी के किरदार में आपको साउथ की एक्ट्रेस रेजिना कैसांद्रा नजर आएंगी, जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में भी दमदार रोल में नजर आई थीं. भले ही इस फिल्म में उनका स्क्रीन स्पेस छोटा है, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर देखना हर किसी को पसंद आएगा.

डायरेक्शन:
‘केसरी’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था, वहीं ‘केसरी 2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने बखूबी किया है. जब आप फिल्म देखने बैठेंगे तो एक भी सीन बनावटी नहीं लगेगा. उन्होंने हर एक चीज पर ध्यान दिया है. सेट से लेकर कॉस्ट्यूम तक, आपको 106 साल पहले ले जाएंगे. फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जो आपकी आंखें नम कर देंगे.

म्यूजिक:
इस बार ‘केसरी 2’ में संगीत की जिम्मेदारी शाश्वत सचदेव को दी गई और उन्होंने ‘केसरी’ का संगीत इसमें भी बरकरार रखने में सफल हुए. इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर ही इसकी आत्मा है. वहीं, मनमोहन वारिस, कमल हीर, संगतकार, शाश्वत सचदेव और शान्या कश्यप की आवाज में जो गाने आपको सुनने को मिलेंगे, वे आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.

कमियां:
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी गति है. पहले हाफ से लेकर दूसरे हाफ तक फिल्म की गति काफी धीमी है, जिसके कारण आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है, लेकिन क्लाइमैक्स तक आते-आते इसकी गति बढ़ जाती है और फिल्म देखने में काफी दिलचस्प हो जाती है. इसके अलावा, फिल्म में कुछ और गाने जोड़े जा सकते थे. इससे संगीत प्रेमियों को निश्चित रूप से कुछ खुशी मिलती.

देखें या न देखें?
अगर मेरी मानें तो हमें ऐसी फिल्में जरूर देखनी चाहिए जो इतिहास से जुड़ी हों, बल्कि इस फिल्म को तो पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए. फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए मेरी तरफ से 3 स्टार.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here