राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक टैक्सी ड्राइवर को अपहरण का बेहोश होने तक बदमाशों ने इसलिए पीटा, क्योंकि उसने शराब की तस्करी करने से मना कर दिया था। पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट के मामले में साधारण मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी पक्ष ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत होने और पक्षपात करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। फरियादी ने आरोपियों द्वार उस पर पेशाब करने का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय देवेन्द्र लोधी रोहित नगर फेस-2 में परिवार के साथ रहता है और टैक्सी चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात वह आकृति इको सिटी के पास से पैदल ही घर लौट रहा था। तभी उसके पीछे तरूण पारछे व उसके तीन अन्य साथियों के साथ आ धमका। चूंकि, देवेंद्र लोधी और तरूण का पहले से विवाद चल रहा है, इसलिए वह सतर्क हो गया।
ये भी पढ़ें: ‘बंगाल की मैडम कुछ नहीं कर रहीं’, हिंसा पर प्रदीप मिश्रा का CM ममता पर हमला, कहा-बुद्धि सही करने के लिए…
देवेंद्र का आरोप है कि तरूण ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पकड़ा और उसे बाइक में बैठाकर पंचशील नगर स्थित एक फ्लैट में ले गए। वहां शराब की तस्करी में शामिल होने का दबाव बनाया। तस्करी में शामिल होने से मना करने पर आरोपियों ने बेहोश होने तक पीटा और उसके ऊपर पेशाब भी की। फरियादी का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
ये भी पढ़ें: बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें
टीटी नगर से भेज दिया शाहपुरा थाने
देवेंद्र का आरोप है कि मैं आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद वह सबसे पहले टीटी नगर थाने पहुंचा, क्योंकि पंचशील नगर उसी थाना क्षेत्र में आता है। वहां फरियाद सुनने के बाद मुझसे कहा गया कि जिस थाना क्षेत्र से उठाया था, वहां जाकर शिकायत करो। इसके बाद मैं वापस शाहपुरा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शाहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी और फरियादी में पुरानी रंजिश है। शिकायत के आधार पर ही धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये वीडियो भी देखिए…