Home मध्यप्रदेश Mp News: Rewa Wife Threatens Husband With Murder Like Meerut Massacre –...

Mp News: Rewa Wife Threatens Husband With Murder Like Meerut Massacre – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

मेरठ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम का खौफ अब यूपी से निकलकर मध्यप्रदेश तक फैल चुका है। रीवा जिले में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला मनगवां थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव का है, जहां का निवासी हीरालाल साकेत मंगलवार शाम अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। पीड़ित हीरालाल का आरोप है कि उसकी पत्नी मेरठ कांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी की तरह ही उसे मारकर टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में डालने की धमकी देती है।

हीरालाल का कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर मायके चली जाती है और वापस आने पर उसे मारती-पीटती है। वह कई बार कह चुकी है कि “तुम्हें भी मुस्कान की तरह खत्म करना पड़ेगा।” हीरालाल ने बताया कि घर में भी एक नीला ड्रम है, जिसमें गल्ला रखा जाता है, लेकिन अब वह उसी ड्रम से डरने लगा है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन पर कई लोगों से बातचीत करती है और विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।

ये भी पढ़ें- इंदौर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बनेगा डायनासोर नेशनल पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एसपी ऑफिस में शिकायत देते हुए हीरालाल ने कहा कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8, 7 और 5 साल है और पत्नी उन्हें छोड़कर मायके चली जाती है। अब उसे डर है कि कहीं उसकी जान ही न चली जाए। उसने पुलिस से पत्नी के साथ सुलह कराने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें-  सीएम यादव ने सोमयज्ञ में दीं आहूतियां, पशुपतिनाथ कॉरिडोर को विकसित करने का एलान; और क्या बोले?

मामले को लेकर एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि हीरालाल द्वारा दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था का प्रश्न बन चुका है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे वायरल क्राइम केस समाज में मानसिक असर छोड़ जाते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here