Home मध्यप्रदेश 9 BJP councillors sit on dharna in Sirali Municipal Council | सिराली...

9 BJP councillors sit on dharna in Sirali Municipal Council | सिराली नगर परिषद में 9 बीजेपी पार्षद धरने पर बैठे: नाली निर्माण स्थल पर कांग्रेस विधायक के भूमिपूजन को लेकर नाराजगी; कहा- जनप्रतिनिधियों का अपमान – Harda News

31
0

[ad_1]

हरदा जिले की सिराली नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपने-सामने आ गए है। गुरुवार दोपहर से नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम बुचा के नेतृत्व में भाजपा के 9 पार्षद नगर परिषद परिसर के सामने धरने पर बैठ गए। पार्षदों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक-3 में चल रह

.

भाजपा पार्षदों की गैरहाजिरी में हुआ भूमिपूजन

उपाध्यक्ष श्याम बुचा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 में पिछले 15 दिनों से नाली का निर्माण चल रहा है। उन्होंने पूर्व में भी और बुधवार को भी ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन गुरुवार को सीएमओ राहुल शर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और भाजपा पार्षदों की गैरमौजूदगी में विधायक अभिजीत शाह के साथ जाकर भूमिपूजन कर दिया।

उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है और सीएमओ कांग्रेस विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं।

सीएमओ बोले- विधायक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं

विवाद के बीच जब सीएमओ राहुल शर्मा से इस मुद्दे पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि विधायक को लिखित आमंत्रण नहीं दिया गया था, लेकिन वह क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, इसलिए उनकी उपस्थिति स्वाभाविक और अनिवार्य है। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि किसी को जानबूझकर नहीं बुलाया गया।

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने किया भूमिपूजन।

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने किया भूमिपूजन।

विधायक अभिजीत बोले- राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे हैं काम

टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से 3.18 लाख रुपए सड़क चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत किए हैं, और गुरुवार को उसी कार्य का भूमिपूजन किया गया। विधायक ने कहा कि भाजपा पार्षदों सहित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन वे दलगत राजनीति के चलते उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, क्षेत्र का समग्र विकास है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here