Home मध्यप्रदेश Betul News: Anti-encroachment Drive Carried Out In The City, 300 Illegal Constructions...

Betul News: Anti-encroachment Drive Carried Out In The City, 300 Illegal Constructions Removed – Betul News

32
0

[ad_1]

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों बस स्टैंड से लेकर लल्ली चौक और मुर्गी चौक रोड तक चलाया गया। यहां सड़कों और फुटपाथ पर किए गए अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान लगभग 300 दुकानों के सामने से अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड, चबूतरे और सीढ़ियां हटाई गईं। इस कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Trending Videos

अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी से टीन शेड और चबूतरे तोड़ती प्रशासनिक टीम

ये भी पढ़ें- जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पटवारी-कोटवार को पीटा, दो किसान भी घायल

नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। लोगों ने शिकायत की थी कि दुकानों और ठेलों के माध्यम से अस्थाई निर्माण कर मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी और अन्य विभागों की टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया।

अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी से टीन शेड और चबूतरे तोड़ती प्रशासनिक टीम

ये भी पढ़ें- इंदौर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बनेगा डायनासोर नेशनल पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सीएमओ मटसेनिया ने बताया, यह कार्रवाई प्रशासन के अभियान की सिर्फ एक शुरुआत है। भविष्य में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में नाराजगी जरूर देखी गई, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनहित और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक है।अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here