[ad_1]
बुरहानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई।
बुरहानपुर नगर निगम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से शिकारपुरा गेट तक अतिक्रमण हटाया। टीम ने एक बाइक और दुकानों के बाहर रखा कुछ सामान जब्त किया। जब्त किए गए सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर नगर निगम ले जाया गया।
.
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया।

लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया गया।
अन्य हिस्सों में भी हटाया जाएगा अतिक्रमण तिवारी ने कहा कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण और अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों से आम लोगों को परेशानी होती है। फिलहाल हाईवे के आसपास की दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी निगम ने दुकानदारों को यातायात बाधित न करने की हिदायत दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान लाउडस्पीकर से भी अनाउंसमेंट किया गया। पुलिस टीम भी मौजूद रही।
[ad_2]
Source link



