Home मध्यप्रदेश Exciting hunting of tigress in Bandhavgarh | सांभर का शिकार करती बाघिन...

Exciting hunting of tigress in Bandhavgarh | सांभर का शिकार करती बाघिन का VIDEO: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सांभर के झुंड पर लगाई छलांग, जबड़े में दबाकर ले गई – Umaria News

37
0

[ad_1]

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला। ताला जोन के चक्रधरा एरिया में सिद्ध बाबा नाम की लगभग सात वर्षीय बाघिन ने सांभर का शिकार किया।

.

घटना उस समय हुई जब पर्यटक जंगल सफारी पर थे। बाघिन नाले के पास झाड़ियों में छिपी बैठी थी। इसी दौरान सांभर का एक झुंड नाले में पानी पीने आया। बाघिन ने मौका देखते ही झाड़ियों से निकलकर सांभर पर छलांग लगा दी। वह सांभर को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर चली गई।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघ और बाघिन हैं। सिद्ध बाबा बाघिन अक्सर इस क्षेत्र में अपने शावकों के साथ दिखाई देती है। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है।

पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पर्यटकों के लिए यह एक यादगार नजारा बन गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here