[ad_1]
भिंड की सड़कों पर दंडवत करते समाजसेवी।
भिंड में नेशनल हाईवे-719 को चौड़ा करने की मांग को लेकर संत समाज के अखंड आंदोलन को समर्थन देने के लिए बुधवार को दो समाजसेवियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। करीब पांच किलोमीटर तक दंडवत करते हुए ये लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को केंद्रीय मंत्री नित
.
बड़े हनुमान मंदिर से शुरू हुई दंडवत यात्रा
प्रदर्शन बुधवार दोपहर को बड़े हनुमान मंदिर से शुरू हुआ, जहां से समाजसेवी बंटी जादौन बिरखड़ी और रिटायर्ड सूबेदार अतर सिंह प्रजापति ने बुधवार दोपहर बड़े हनुमान मंदिर से दंडवत यात्रा शुरू की। उनके साथ इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी भी साथ-साथ चल रहे थे।
लगभग तीन घंटे की यात्रा के बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने और गौ-अभ्यारण्य बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

दंडवत करते हुए लगभग तीन घंटे की यात्रा कर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ज्ञापन में NH-719 को “मौत का हाईवे” बताया
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि NH-719 की वर्तमान चौड़ाई मात्र 30 फीट है, जबकि एमपीआरडीसी की रिपोर्ट के अनुसार यहां रोजाना 16,000 पीसीयू ट्रैफिक गुजरता है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और मानव व गौवंश की जानें जा रही हैं, जिसके चलते यह मार्ग अब ‘मौत का हाईवे’ कहलाने लगा है।
10 अप्रैल से जारी है संतों का आंदोलन
समाजसेवियों ने बताया कि 10 अप्रैल से संतों द्वारा हाईवे को सिक्स लेन बनाने और गौ अभ्यारण्य की मांग को लेकर अखंड आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन या सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि संत समाज की मांगों को शीघ्र स्वीकार किया जाए, ताकि सड़क हादसों से जन और गोवध की हानि रोकी जा सके।
ये रहे मौजूद
इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के संभागीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर, शुभम पचौरी, जीतू भदौरिया, विनोद थापक और पुखराज भटेले सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे और संत समाज के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
[ad_2]
Source link

