Sushila murder case in Kalyanpura in Bhind | भिंड में कल्याणपुरा में सुशीला हत्याकांड: 24 घंटे बाद भी नहीं लगा आरोपियों का सुराग; 4 लाख की नकदी छोड़ गए बदमाश – Bhind News

मृतिका सुशीला देवी का फाइल फोटो।
भिंड के कल्याणपुरा गांव में हुई बुजुर्ग महिला सुशीला की हत्या का मामले में छानबीन जारी है। सोमवार-मंगलवार की रात को हुई इस वारदात में पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने 32 तोला सोना और छह लाख 57 हजार रुपए की नकदी चुराई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अलमारी में रखे 4 लाख 85 हजार रुपए नहीं ले गए। यह तथ्य मामले को नया मोड़ दे रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपियों को घर की पूरी जानकारी थी। उन्हें पता था कि मृतका का बड़ा बेटा अनिल शर्मा राजस्थान में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा पवन शर्मा भिंड में परिवार के साथ रहता है। आरोपियों को यह भी मालूम था कि सुशीला छत पर सोती हैं और उनके पति हरिदास नीचे के हिस्से में।
बेटी की शादी के लिए रखे थे रुपए
मृतका के पति हरिदास ने बताया कि घर में बेटी की शादी के लिए दस लाख 66 हजार रुपए रखे थे। तीन बॉक्स और दो अटैचियों में सोना और नकदी रखी थी, जिनमें से दो सूटकेस बदमाश ले गए। उन्होंने बताया कि सुशीला के पास घर के सारे जेवर और नकदी का हिसाब रहता था। साथ ही उनके मायके की 18 बीघा जमीन से होने वाली आय भी वहीं रखी जाती थी।
घटनास्थल से मिले साक्ष्यों में टूटी कुंडी, बिखरा सामान और खेत में मिला कुछ सामान शामिल है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी इतनी बड़ी रकम को क्यों छोड़ गए। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया-
यह स्पष्ट है कि चोरी के बाद महिला की हत्या की गई। तीन पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link