New collector Siddharth Jain took charge in Harda | नए कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने हरदा में पदभार संभाला: कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण कर विभागीय प्राथमिकताओं की जानकारी ली – Harda News

हरदा में मंगलवार को नए कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी जैन इससे पहले भोपाल में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
.
पदभार ग्रहण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे और जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया ने स्वागत किया। संयुक्त कलेक्टर सतीश राय और रजनी वर्मा भी मौजूद रहे। हरदा एसडीएम कुमार शानु देवड़िया और टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
बैतूल में सहायक कलेक्टर के पद पर थे कलेक्टर जैन का प्रशासनिक अनुभव विविध रहा है। वे पहले बैतूल में सहायक कलेक्टर और नरसिंहगढ़ में एसडीएम रह चुके हैं। इसके अलावा झाबुआ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त का पद भी संभाल चुके हैं।
कार्यालयों का निरीक्षण किया मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर जैन ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों और जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।


Source link