Home मध्यप्रदेश A car and a battery auto collided violently in Mahabali Nagar |...

A car and a battery auto collided violently in Mahabali Nagar | महाबली नगर में कार और बेट्री ऑटो की जोरदार टक्कर: ऑटो चालक की मौत, दो गंभीर घायलों का हमीदिया में उपचार जारी – Bhopal News

39
0

[ad_1]

कोलार क्षेत्र के महाबली नगर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 1 बजे बैट्री ऑटो और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक ओम प्रकाश जुगिया (उम्र 35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बीमा कुंज की ओर से आ रही थी, जबकि ओम प्रकाश का बैट्री ऑटो सर्वधर्म की ओर से आ रहा था। वह क्रॉसिंग पर मुड़ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई।

घटना के बाद ओम प्रकाश को उठाते राहगीर।

घटना के बाद ओम प्रकाश को उठाते राहगीर।

हादसे के वक्त ऑटो में ओम प्रकाश के साथ उनके दो परिजन भी सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसआई सुनील त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ओम प्रकाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here