Congress submitted a memorandum demanding waiver of summer vacation fees | कांग्रेस ने गर्मी की छुट्टियों की फीस माफ करने सौंपा-ज्ञापन: नरसिंहपुर में कहा- स्टूडेंट्स से डोनेशन के नाम पर अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले मांगें पूरी करने की मांग की है।
.
युवा कांग्रेस ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह माफ की जाए। सभी स्कूलों में एक समान ड्रेस कोड लागू किया जाए। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डोनेशन के नाम पर अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए। निजी पुस्तकों की अनावश्यक खरीद पर रोक लगाई जाए।
संगठन का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में समृद्ध देशों में शिक्षा का स्वरूप समान और सुलभ होता है। इसलिए जिले में भी नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्था लागू की जाए।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय कई कार्यकर्ता और छात्र प्रतिनिधि मौजूद थे।
Source link