[ad_1]

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के वस्तुआ रेंज में बाघिन T28 अपने बच्चों को जंगल की शिक्षा देते हुए कैमरे में कैद हुई। यह वीडियो मंगलवार को सामने आया है। T28 बाघिन न केवल अपने बच्चों की देखभाल करती है, बल्कि अपनी बहन T18 के बच्चों की भी।
.
वस्तुआ रेंज में ‘मौसी’ के नाम से प्रचलित
T18 की एक ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। T28 ने अपनी बहन के अनाथ शावकों को भी अपनी संतान की तरह पाला। इसी कारण उसे प्यार से ‘मौसी’ भी कहा जाता है। वीडियो में T28 अपने शावकों को जंगल की बारीकियां सिखा रही है। वह उन्हें शिकार करने की तकनीक, छिपने के तरीके और खतरों से बचने की कला की शिक्षा दे रही है।
वन रेंजर कविता वर्मा ने बताया कि T28 का यह व्यवहार बाघों के संरक्षण को मजबूत करता है। संजय टाइगर रिजर्व सफेद बाघ मोहन की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यहां बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें। इससे बाघों का प्राकृतिक जीवन सुरक्षित रहेगा।
[ad_2]
Source link



