[ad_1]
रायसेन के खुन खुन बाग स्थित श्री हनुमान मंदिर में चल रहे श्री सीताराम महायज्ञ एवं भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति और महाआरती के साथ संपन्न हुआ। 8 अप्रैल से प्रारंभ यह धार्मिक आयोजन 14 अप्रैल की रात को भव्य स्वरूप में समाप्त हुआ।
.
रामकथा में गूंजे जय सियाराम के जयकारे
कथावाचक पंडित रामकृष्ण महाराज ने रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया, जिनमें श्रीराम का वनवास, सीता-हरण, हनुमान की भक्ति और रावण वध जैसे प्रसंग शामिल रहे। कथा के दौरान रामकृष्ण महाराज के भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। पूरा पंडाल ‘जय सियाराम’ के जयकारों से गूंजता रहा।

हजारों की संख्या में पंहुचे लोग।
समापन दिवस पर श्रद्धालुओं की इतनी अधिक संख्या पहुंची कि कथा पंडाल छोटा पड़ गया। भक्तों ने यज्ञ की परिक्रमा की और यज्ञ मंडप में आहुति अर्पित की।
भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
कथा समापन के पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने कथावाचक रामकृष्ण महाराज का आशीर्वाद लिया।
बुधनी विधायक भी शामिल हुए
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं वर्तमान बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन किए और कथावाचक रामकृष्ण महाराज का आशीर्वाद लिया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश चतुर्वेदी, विकास शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
[ad_2]
Source link



