Home मध्यप्रदेश The bribe amount is low, the Patwari said that this amount will...

The bribe amount is low, the Patwari said that this amount will not suffice | रिश्वत की राशि कम, पटवारी बोला-इतने में काम नहीं चलेगा: मोबाइल पर लिखी रकम; पट्टा बनाने मांगे 15 हजार, किसान ने दिए 13 हजार – Satna News

14
0

[ad_1]

भंवर हलका पटवारी शिवेन्द्र सिंह।

सतना में सोमवार को पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पटवारी शिवेन्द्र सिंह किसानों से पट्टा बनाने के एवज में पैसे मांगते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 5 दिन पुराना है।तहसीलदार कमलेश भदौरिया ने बताया कि वीडिय

.

पटवारी ने पट्टा बनाने मांगे 15 हजार वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोठी तहसील के भंवर हल्का में तैनात पटवारी शिवेन्द्र सिंह गांव में एक घर के बाहर बैठे हैं। एक किसान आता है और पटवारी को 4 हजार रुपए देता है, पटवारी रुपए कम होने से लेने से मना कर देता है। वीडियो में दिख रहा है कि वह चार लोगों के पट्टे बनाने के लिए 15 हजार रुपए मांग रहे थे। उन्होंने यह रकम अपने मोबाइल पर लिखकर दिखाई। किसान ने 13 हजार रुपए दे दिए और बाकी रकम बाद में देने की बात कही।

वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हलचल पीड़ित किसान ने मामले का वीडियो पहले तहसीलदार को भेजा, लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद किसान ने सोमवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हलचल मच गई है।

5 दिन पुराना है वीडियो भंवर गांव के लोगों ने बताया कि यह वीडियो करीब 5 दिन पुराना है। जिस पर राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों ने संज्ञान में आने के बाद भी पर्दा डाल रखा था। जिसके चलते पीड़ित किसान ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

फिलहाल पटवारी का इस मामले में पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। उधर कोठी तहसीलदार कमलेश भदौरिया ने कहा कि यदि दोष सिद्ध होता है तो पटवारी पर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here