Home मध्यप्रदेश Cheating of chickpeas from grain merchant | अनाज व्यापारी से काबुली चने...

Cheating of chickpeas from grain merchant | अनाज व्यापारी से काबुली चने की धोखाधड़ी: इंडिया मार्ट पोर्टल से नंबर लेकर किया संपर्क, बड़े मुनाफे का लालच देकर मंगाया 14.85 लाख का चना – Indore News

34
0

[ad_1]

मल्हारगंज पुलिस ने 14 लाख 85 हजार रुपए के काबूली चने की धोखाधड़ी के मामले में गुजरात के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने इंडिया मार्ट पोर्टल से नंबर लेकर अनाज व्यापारी से संपर्क किया और बड़ा मुनाफा देने के नाम पर ठगी कर दी। पुलिस अब पूरे

.

मल्हारगंज पुलिस के अनुसार दलिया पट्‌टी निवासी अनाज व्यापारी कपिल भावसार ने वर्धमान इंटरप्राइजेज पंचवटी सोसायटी कैलाश रोड पारडी सैदपुर वलसाड गुजरात निवासी हार्दिक भद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कपिल ने 14 लाख 85 हजार रुपए का 15 टन काबुली चना गाड़ी नंबर MP09-DN-9335 में लोड करवाकर वर्धमान इंटरप्राइजेज गुजरात भेजा, पर हार्दिक ने चने के पैसे नहीं दिए।

कपिल की ग्रीन्सब्रो एग्रो प्रोडक्ट्स एलएलपी के नाम से फर्म है। उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन इंडिया मार्ट पोर्टल पर करा रखा है। इसी पोर्टल से माेबाइल नंबर निकालकर आरोपी ने 3 अप्रैल को कॉल किया और कहा कि वह व्यापार करना चाहता है। उसने 15 टन चने की डिमांड की। कपिल ने व्यापार की शर्तें बताते हुए कहा कि 10% राशि एडवांस देनी होगी, शेष राशि गाड़ी लोड होने के बाद देनी होगी। आरोपी ने एडवांस देने से साफ इंकार कर दिया।

आरोपी हार्दिक ने अगले दिन फिर कॉल किया और कहा कि वह अन्य व्यापारियों के साथ भी व्यापार करते हैं, पर कोई एडवांस पैसे नहीं मांगता। उसने कपिल से कहा कि व्यापार की शुरूआत करो, हर माह इंदौर से माल उठाऊंगा। कपिल आरोपी की बातों में उलझ गए। हार्दिक ने भरोसा बनाने के लिए 20 हजार रुपए का ऑनलाइन पैमेंट कर दिया। शेष पैमेंट माल उतरने पर आरटीजीएस से करने को कहा।

पुलिस ने बताया कि कपिल ने 9 अप्रैल को चने से भरा ट्रक रवाना कर दिया। ट्रक गुजरात पहुंचा तो आरोपी ने अपने पते पर माल न उतरवाकर अन्य पते पर गोदाम में माल उतरवाया। जब कपिल ने पैमेंट के लिए फोन किया, तो आरोपी ने महावीर जयंती पर बैंक बंद होने का हवाला दिया। उसने कहा कि आरटीजीएस नहीं हो पाएगा। जब दूसरे दिन पेमेंट के लिए फोन किया, तो आरोपी ने कहा कि तीन दिन बैंक की छुट्‌टी है। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया।

12 अप्रैल को हार्दिक के कर्मचारी ने मोबाइल किया ओर बताया कि उनके परिवार में गमी हो गई है। मोबाइल उनके पास है। चेक कोरियर के माध्यम से भेजा गया है। अगले दिन चेक नहीं मिला, तो कपिल ने हार्दिक के कर्मचारी से बात कर कहा पेमेंट लेने वहीं आ रहे हैं। इसके बाद हार्दिक का कॉल आया और उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। इसके बाद व्यापारी थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here