जिले के जैतपुर क्षेत्र में हुई कौओं की मौत के बाद जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का खुलासा हुआ है। इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और मैदान पर उतरकर कार्य कर रहा है। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी टीम मैदान में उतार दी और लोगों की स्क्रीनिंग करवानी शुरू करवा दी है। अब धनपुरी क्षेत्र में भी कई कौओ मृत अवस्था में मिले हैं, जिससे लोगों में काफी दहशत हैं।
झींकबिजुरी में बर्ड फ्लू से 100 से ज्यादा कौओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर सर्वे कर रही है। झींक गांव में 35 घरों का सर्वे करने वाली टीम ने बताया कि एक भी घर में सर्दी बुखार के मरीज नहीं मिले। सर्वे का काम आगे भी जारी रहेगा। इस बीच सीएमएचओ शहडोल डॉ. राजेश मिश्रा ने बर्ड फ्लू को कंट्रोल रूम, जिला रैपिड रिस्पांस टीम और सेक्टर कॉम्बेट टीम का गठन किया है।
ये भी पढ़ें- इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की माता टेकरी पर दादागीरी, पुजारी से मारपीट कर देर रात खुलवाया मंदिर
इसमें कंट्रोल रूम में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसडी कंवर नोडल अधिकारी होंगे। जिला डाटा मैनेजर मोहम्मद अशरफ समन्वय एवं कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र वर्मा समन्वय होंगे। जिला रैपिड रिस्पांस टीम में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी में डॉ. एसडी कंवर को स्थानीय कार्यालय में, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील हथगेल को जिला चिकित्सालय शहडोल में, एमडी मेडिसिन डॉक्टर गंगेश डांडिया, नरेंद्र वर्मा को जिला चिकित्सालय शहडोल में, जिला एपीडीमियोलॉजिस्ट डॉक्टर अंशुमान सोनारे को स्थानीय कार्यालय एवं फार्मासिस्ट कमलेंद्र मिश्रा को जिला चिकित्सालय शहडोल में ड्यूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें- आंबेडकर जयंती के महू में आने लगे अनुयायी, बाबा साहेब के नाम पर सरकार करेगी योजना लांच
इसी प्रकार सेक्टर कॉम्बैट टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र पटेल को सीएचसी चन्नौड़ी में, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज परस्ते को एचसी जैतपुर में, सुपरवाइजर राज्जू प्रसाद उईके को सेक्टर झींकबिजुरी और लैब टेक्नीशियन राघवेंद्र सिंह की सीएचसी झींकबिजुरी में ड्यूटी लगाई गई है। सीएमएचओ ने बताया कि कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मैदानी कर्मचारी तथा आशा कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को प्रभावित क्षेत्र का घर-घर भ्रमण कर सर्दी खांसी बुखार के पीड़ित मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब रविवार की सुबह धनपुरी में भी कुछ कौओं की मौत की जानकारी सामने आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार की सुबह जब हम मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से बाहर निकले, तो उनके घरों के बाहर कई कौए मरे हुए जमीन में पड़े थे। जिले के झीकबिजुरी के बाद अब कोयलांचल नगरी धनपुरी में कौओं की मौत हो रही है। यह मामला धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 का है, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पशु विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को फोन पर दे दी है।