Home मध्यप्रदेश Dhar number 1 in board exam evaluation | बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन...

Dhar number 1 in board exam evaluation | बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में धार नंबर 1: 14 दिन पहले खत्म हुआ काम; 1252 शिक्षकों ने जांची 1.40 लाख कॉपियां – Dhar News

14
0

[ad_1]

धार में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन सबसे पहले पूरा हुआ। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में 13 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन का काम निर्धारित समय से 14 दिन पहले ही खत्म हो गया।

.

कुल 1 हजार 252 शिक्षकों ने मिलकर 1.40 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। इनमें 720 शिक्षकों ने कक्षा 10वीं की 90 हजार कॉपियां जांचीं। वहीं 532 मूल्यांकनकर्ताओं ने 12वीं की 52 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया।

चार चरणों में पूरा हुआ मूल्यांकन पहले चरण में 10वीं की 16 हजार और 12वीं की 21 हजार कॉपियां जांची गईं। दूसरे चरण में 10वीं की 26 हजार और 12वीं की 11 हजार कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। तीसरे चरण में 10वीं की 28 हजार और 12वीं की 12 हजार तथा चौथे चरण में 10वीं की 18 हजार और 12वीं की 9 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।

परिणाम घोषणा की तिथि तय नहीं ​​​​​​​विद्यालय की प्राचार्या अमिता बाजपेई ने बताया कि मूल्यांकन का काम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। अब विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार है। हालांकि, शिक्षा मंडल ने अभी तक परिणाम घोषणा की तिथि तय नहीं की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here