Home मध्यप्रदेश Police accused of implicating innocent person | पुलिस पर निर्दोष को फंसाने...

Police accused of implicating innocent person | पुलिस पर निर्दोष को फंसाने का आरोप: छतरपुर में यादव समाज का प्रदर्शन; उग्र आंदोलन की चेतावनी, CSP ने दिया आश्वासन – Chhatarpur (MP) News

35
0

[ad_1]

यादव समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए सीएसपी को ज्ञापन सौंपा।

छतरपुर में यादव समाज ने शनिवार को एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए सीएसपी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने 15 मिनट तक कार्यालय के बाहर धरना दिया।

.

मामला झीझन गांव के किसान देवेंद्र यादव से जुड़ा है। 9 अप्रैल को लुगासी चौकी पुलिस ने उन्हें बुलाया था। उसी दिन गांव में कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई। चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने नौगांव थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करवा दी।

पुलिस ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाया- यादव समाज

यादव समाज का आरोप है कि नौगांव थाना प्रभारी ने देवेंद्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। नाथूराम यादव ने बताया कि देवेंद्र खेत में फसल कटवा रहा था। पुलिस ने उन्हें 9 लीटर शराब के मामले में फंसा दिया। साथ ही धारा 452 के तहत मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के बाहर 15 मिनट तक धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के बाहर 15 मिनट तक धरना दिया।

समाज ने दी चेतावनी, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

दीपांशु यादव ने कहा कि एक ही व्यक्ति पर दो जगह शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निर्दोष को न्याय नहीं मिला तो यादव समाज उग्र आंदोलन करेगा। समाज ने थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।

सीएसपी अमन मिश्रा ने शिकायती आवेदन स्वीकार किया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here