Additional Collector sent the report to the police | अपर कलेक्टर ने पुलिस को भेजा प्रतिवेदन: मामला धर्मांतरण के दबाव और मकान की रजिस्ट्री नहीं करने का, जांच में जुटी इंदौर पुलिस – Indore News

इंदौर में अपर कलेक्टर ने पुलिस को एक प्रतिवेदन भेजा है। जिसमें धर्मांतरण का दबाव बनाने और मकान की रजिस्ट्री नहीं करने का मामला है। प्रतिवेदन मिलने के बाद एसीपी इस पूरे मामले की जांच कर रहे है। पीड़ित द्वारा एक सोसाइटी पर गंभीर आरोप लगाए गए है।
.
बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अधिकारियों पर ये गंभीर आरोप लगाए है। मामले की शिकायत पीड़ित ने कलेक्टर ऑफिस में की थी। जिसके बाद अपर कलेक्टर ने पुलिस को प्रतिवेदन भेजा है। जो शिकायत की गई है उसमें पीड़ित ने बताया कि वह 24 वर्षों से स्कीम नंबर 78 में रह रहा है। वह जिस घर में रह रहा है वह सोशल वेलफेयर सोसाइटी से भाड़ा क्रय पद्धति के आधार पर क्रय किया गया था। जिसकी किश्त वह 25 सालों से अदा कर रहा है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के अधिकारियों द्वारा राशि जमा करने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। रजिस्ट्री का बोलकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि सोसाइटी के अधिकारियों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है।
मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि अपर कलेक्टर ने पुलिस को प्रतिवेदन भेजा है। इसमें दो मामले है पहला मकान के विक्रय करने के बाद रजिस्ट्री नहीं करने का और दूसरा धर्मांतरण का दबाव बनाने का। इस शिकायत की जांच एसीपी द्वारा की जा रही है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source link