मध्यप्रदेश

A new organization was formed in Bhopal’s New Market | भोपाल के न्यू मार्केट में नया संगठन बना: न्यू मार्केट संरक्षण समिति में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी बनी; 13 से सदस्यता अभियान – Bhopal News


नए संगठन का रजिस्ट्रेशन लेकर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पहुंचे व्यापारी।

भोपाल के न्यू मार्केट में व्यापारियों के अलग-अलग गुटों के बीच चल रहे विवाद का शुक्रवार को नए संगठन के साथ ही पटाक्षेप हो गया। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रहे सतीश गंगराड़े, सचिव अजय देवनानी समेत अन्य ने मिलकर एक नए संगठन ‘न्यू मार्केट संरक

.

रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही व्यापारियों ने श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था भी टेका। नए संगठन की सदस्यता के लिए रविवार, 13 अप्रैल से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता आवेदन फार्म का वितरण न्यू मार्केट के व्यापारियों को किया जाएगा। बता दें कि कुछ महीने पहले हुए चुनाव में पूर्व पदाधिकारियों ने धांधली के आरोप लगाए थे। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

नई समिति में यह बने पदाधकारी नई पंजीकृत हुई समिति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, उपाध्यक्ष अजय देवनानी, सचिव पुरुषोत्तम वरदानी, कोषाध्यक्ष प्रदीपकुमार गुप्ता को बनाया गया है।

चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालेंगी सदस्यता अभियान के पूर्ण होने के पश्चात अगले 3 माह में सभी सदस्यों के मध्य विधिवत निर्वाचित होकर आई नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालेगी।

ये प्रमुख काम, जो कराए जाने का वादा

  • न्यू मार्केट में नगर निगम के कई दशकों से बिना किसी अनुबंध के किराएदार रह रहे दुकान आवंटियों का निगम के साथ अगले 30 साल का एकमुश्त किरायेदारी अनुबंध करवाया जाएगा।
  • न्यू मार्केट सराउंडिंग पार्किंग, जो की लंबे समय से बंद पड़ी है। उसे चालू करवाया जाएगा।
  • न्यू मार्केट में एसबीआई के सामने गणेश चौक का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।
  • न्यू मार्केट में न होकर जोन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

ये काम भी कराएंगे संस्थापक उपाध्यक्ष देवनानी ने बताया कि न्यू मार्केट में फोर एवं टू व्हीलर पिंक पार्किंग, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन, पेबेल्स फ्लोरिंग, शौचालय एवं शी-लाउंज, आरओ प्याऊ, आधुनिक एलईडी युक्त और सीसीटीवी सूचना केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं, समिति द्वारा सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए न्यू मार्केट के 1200 व्यापारियों और 3000 कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करके राजधानी की सबसे बड़ी रक्तदाता ब्रिगेड का गठन किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!