देश/विदेश

हीटवेव अलर्ट! दिल्ली, यूपी, एमपी, महाराष्‍ट्र… गर्मी से बदला स्कूलों का टाइमटेबल, अपने राज्य का हाल देखिए

Last Updated:

School Time Changed: देश में भीषण गर्मी के चलते IMD ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और दिल्ली ने स्कूलों के समय में बदलाव और एहतियाती कदम उठाए हैं.

भीषण गर्मी की लहर को ध्यान में रखते हुए कुछ राज्यों ने स्कूलों को समय बदलने के निर्देश दिए हैं. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • IMD ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
  • दिल्ली, एमपी, ओडिशा, महाराष्ट्र ने स्कूल समय बदला.
  • तेलंगाना में 24 अप्रैल से 11 जून तक गर्मी की छुट्टियाँ.

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खासकर बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. देशभर में गर्मी की लहर जैसी स्थिति के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ अन्य राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

भीषम गर्मी की लहर को ध्यान में रखते हुए कुछ राज्यों ने स्कूलों को समय बदलने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्रों को गर्मी से बचाया जा सके. यहां उन राज्यों की सूची दी गई है जिन्होंने गर्मी की लहर के बीच आदेश जारी किए हैं:

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने भोपाल में स्कूलों को दोपहर 12 बजे से पहले न खोलने का आदेश दिया है. यह आदेश कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए है. तापमान में वृद्धि के कारण विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!