कौन थे मधुर बजाज? जिनकी नेटवर्थ थी 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, बजाज ग्रुप से क्या था नाता

Last Updated:
मधुर बजाज, बजाज परिवार के अहम सदस्य और बजाज ऑटो के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट, का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे बजाज फिनसर्व के डायरेक्टर थे.
हाइलाइट्स
- मधुर बजाज का 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ.
- वे बजाज फिनसर्व के डायरेक्टर थे.
- मधुर बजाज की नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर थी.
Madhur Bajaj : भारत की मशहूर बिजनेस फैमिली ‘बजाज’ से एक दुखद खबर आई है. इस परिवार के एक अहम सदस्य और कंपनी में बड़ी भूमिका निभा चुके मधुर बजाज का देहांत हो गया है. पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे मधुर ने 72 वर्ष की आयु में ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 2022 में इसी परिवार और कंपनी के सबसे मजबूत स्तंभ राहुल बजाज का निधन हुआ था. मधुर बजाज ने जनवरी 2024 में बजाज ऑटो के वाइस प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा दिया था. फिलहाल वे बजाज फिनसर्व के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.
मधुर बजाज आमतौर पर मीडिया में ज्यादा मुखर नहीं थे, लेकिन वे कंपनी में अपने काम के लिए जाने जाते थे. मधुर, राहुल बजाज के सबसे बड़े बेटे थे. मधुर बजाज की दादी जमनालाल बजाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के काफी करीब रहीं. राहुल बजाज के घर में जन्मे मधुर को बचपन से ही सारी सुख सुविधाएं मिलीं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर कंपनी के लिए जो किया, वह मिसाल बन गया. बचपन से ही उनके आसपास बिजनेस और इंडस्ट्री की सबक वाला माहौल था. उनका परिवार भारत को दो-पहिया वाहन पर सवार कर रही थी. बजाज का स्कूटर चेतक एक तरह से उस समय के नए भारत की शाही सवारी बन गई थी.
#NewsFlash | Former Vice Chairman of #BajajAuto Madhur Bajaj passed away this morning in Mumbai#MadhurBajaj was currently serving as a director of Bajaj holdings, Bajaj Finserv, Bajaj electricals pic.twitter.com/ncmv0dhPyN
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) April 11, 2025